रचनात्मक गतिविधियों से बनाई समझ, समूह चर्चा हुई
कम्युनिटी लीडर्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त
नरैनी व महुआ ब्लाक के 12 गांवों के युवक युवातियां हुए शामिल
नरैनी, के एस दुबे । वनांगना संस्था के बैनर तले चल रहे तरंग मेरे सपने मेरी उड़ान कार्यक्रम के तहत जीवन कौशल व नेतृत्व विकास पर युवाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया। नरैनी व महुआ ब्लाक के 12 गांवों से शामिल युवक-युवतियों को संवैधानिक मूल्यों की जानकारी दी गई। खेल व रचनात्मक गतिविधियों के जरिए प्रशिक्षण दिया गया। समूह बनाकर संवैधानिक अधिकारियों पर चर्चा की गई। कस्बा के अतर्रा रोड स्थित एक मैरिज हाल में सहयोग संस्था (लखनऊ) से आए प्रशिक्षक प्रवेश कुमार ने कहा कि संवैधानिक अधिकारों व मूल्यों की जानकारी के आभाव में ग्रामीण, महिलाएं, युवातियां व किशोरियां शोषित होती हैं। इसके प्रति जागरूकता से जीवन में बदलाव आता है। उन्होंने बताया कि जनपद में वनांगना संस्था के सहयोग
बैठक के दौरान मौजूद वनांगना संस्था सदस्य व पदाधिकारी। |
से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। समुदाय से ही लीडर्स की पहचान कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह लीडर्स अपने क्षेत्र में अशिक्षित व पिछड़ों को संवैधानिक मूल्यों की जानकारी देने का काम करेंगे। उन्होंने समता समानता पर खेल के माध्यम से प्रशिक्षण को रचनात्मक बनाया। फ़िल्म दिखाकर संगठन की ताकत पर चर्चा हुई। रिसोर्स परसन जगदीश ने लैंगिक भेदभाव पर खेल खिलाकर समूह चर्चा की। वरिष्ठ संदर्भ समूह शबीना मुमताज़ ने कहा की समुदाय के कुछ सामनत शाही लोग आपके संगठन को तोड़ने की कोशिश करेंगे, हमें इस चुनौती को भी समझने की जरूरत है। कम्युनिटी लीडर्स को मौलिक अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों पर भी पहल करने. की ज़रूरत है। लीडर्स की प्रगति पर चर्चा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई। शोभा देवी ने कार्यक्रम के उद्देश्य बताए। फरजाना खान ने सभी साथियों का आभार वयक्ति किया। कम्युनिटी लीडर्स रूबी, पंकज व दीपक ने अपने विचार व सुझाव साझा किए। इस मौके पर लीडर्स माया, विमला, आलिया, शिफ़ा, महक, अर्चना, राजकुमारी, खुशबू, परवीन, अरविंद, अमित, विष्णु इत्यादि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment