सभी विकास खंडों में होनी चाहिए ऐसी लाइब्रेरी
तिदंवारी, के एस दुबे । विकास खंड कार्यालय में उर्मिला निशुल्क लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ। जनपद अलीगढ़ में पुलिस उपाधीक्षक के पद में तैनात जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र निवासी राजू निषाद द्वारा शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में श्री शिव कुमार हरियाली कार्यक्रम के तहत हजारों पेड़ों का रोपण कराया गया। वहीं शिक्षा और अध्ययन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न जनपदों में निशुल्क लाइब्रेरी खोलने के क्रम में तिंदवारी कस्बे में 12वीं लाइब्रेरी का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि बीडीओ मनरेगा व मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने कहा कि यह कदम सराहनीय है और हर विकास खण्ड में ऐसी लाइब्रेरी होनी चाहिए, जिससे बच्चों को शिक्षा का सही मौका मिले। लाइब्रेरी में पढ़ाई के इच्छुक बच्चों को प्रेषित संदेश में द्विवेदी ने कहा कि इस नि: शुल्क लाइब्रेरी के माध्यम से छात्र अपनी मेहनत और समर्पण के साथ अपने सपनों को पूरा करें।बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा का
लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए भाजपा नेता। |
महत्व समझें और जीवन में सफलता पाने के लिए लगातार प्रयास करते रहें। यह लाइब्रेरी न केवल बच्चों को किताबों से शिक्षा देगी, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में भी उनका मार्गदर्शन करेगी। बी डी ओ मनरेगा ने कहा कि क्षेत्र के सुधी पाठकों और उन युवाओं के लिए यह उपहार साबित होगी, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। मंडल अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि सभी प्रकार की पुस्तकों को खरीद पाना संभव नहीं है, जो किताबें छात्रों के पास नहीं हैं, वह इस लाईब्रेरी में मिल जाएंगी, जिससे उन्हें तैयारी करने में आसानी होगी। इस नि: शुल्क लाइब्रेरी के जनक पुलिस उपाधीक्षक राजू निषाद ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी,आशीष सिंह चंदेल, उत्कर्ष शुक्ला, विकास खण्ड कार्यालय के कर्मचारियों के साथ साथ तमाम छात्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment