शिक्षक नेता शैलेंद्र द्विवेदी द्वारा अनिश्चितकालीन उपवास/ आमरण अनशन पुनः प्रारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 18, 2025

शिक्षक नेता शैलेंद्र द्विवेदी द्वारा अनिश्चितकालीन उपवास/ आमरण अनशन पुनः प्रारंभ

कानपुर, प्रदीप शर्मा - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी द्वारा शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन उपवास/आमरण अनशन शुरू किया। उनका कहना था कि जब तक शिक्षक समस्याओं का शीघ्र समाधान  नही हो जाता तब तक अनिश्चितकालीन उपवास जारी रहेगा। जिला मंत्री राहुल मिश्रा ने बताया कि इससे पहले क्रांतिकारी अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी  शिक्षक समस्याओं को लेकर 3 जनवरी 2025 को अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे थे किंतु शिक्षा निदेशक माध्यमिक के 3 जनवरी 2025 के पत्र और देर शाम जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दिए गए आश्वासन पत्र के आधार पर उपवास को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 6 जनवरी 2025 को शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ.महेंद्र देव की उपस्थिति में


लखनऊ स्थित उनके कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर संगठन द्वारा प्रस्तुत समस्याओं और प्रस्तावित बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि निदेशक द्वारा सभी बिंदुओं पर समाधान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को स्पष्ट निर्देश प्रदान किए थे,  जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने अपनी सहमति दी थी परंतु 16 जनवरी 2025 तक, बैठक में लिए गए निर्णय और तय बिंदुओं के अनुरूप शिक्षक समस्याओं का समाधान नही कराया गया जिसके फलस्वरूप 17 जनवरी 2025 से शैलेंद्र द्विवेदी द्वारा दोपहर 12:00 बजे से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन उपवास/आमरण अनशन किया जा रहा है जिसे शिक्षक समस्याओं का शीघ्र समाधान  न होने तक अनिश्चितकालीन उपवास जारी रखा जाएगा। वही शाम को जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी को दिए गए लिखित आश्वासन के बाद अनिश्चित कालीन धरना स्थगित कर दिया गया। धरने के दौरान प्रदेश मंत्री राजीव त्रिपाठी,कार्यकारी अध्यक्ष राकेश भारद्वाज, शैलेन्द्र अवस्थी,संजय तिवारी, प्रेम चंद्र त्रिपाठी, निजामुलहक़, महक सिंह, रण विजय सिंह, डॉ.सरदेसाई,राम प्रकाश शुक्ल, अवधेश कटियार, चित्रांशी सिंह, विवेक शर्मा, चंद्रदीप यादव, शेखर चौधरी, रोहित कन्नौजिया, ज्ञानेंद्र गुप्ता,अजय मिश्रा, पंकज पांडेय, अज़ीम खान,बी सिंह, दीपक यादव,विवेक तिवारी, राम बहादुर सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages