12 बटुकों का कराया यज्ञोपवीत संस्कार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 3, 2025

12 बटुकों का कराया यज्ञोपवीत संस्कार

नरैनी, के एस दुबे । बसंत पंचमी पर 12 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर भिक्षा दान की। कस्बा के श्री भगवती आश्रम संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रबंध समिति की ओर से सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालय परिसर में डॉ. रामसुजान त्रिपाठी (रसिन), ओमप्रकाश

यज्ञोपवीत संस्कार में शामिल बटुक।

तिवारी (बबेरू), इच्छाराम पाठक (बांदा), रामू गौतम (पोंगरी) डॉ. दीपक पांडे, रामशरण गर्ग, शिवओम मिश्र आदि पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण कर सभी 13 बटुकों को जनेऊ धारण कराया। गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रद्योत त्रिपाठी ने व्यवस्थाएं संभाली।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages