दिए त्वरित समाधान के निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जी.एन. ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई पर लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए। विशेष रूप से भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को तत्काल मौके पर जाकर कार्रवाई
जनसुनवाई करते डीएम |
करने के आदेश दिए। वहीं एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में आये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर शिकायतों के त्वरित निस्तारण को प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये। अधिकारियों को स्पष्ट किया
जनसुनवाई करते एसपी |
कि समस्याओं का समाधान सिर्फ कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि लाभार्थी को उसका संतोषजनक लाभ मिले। निर्देश दिया कि जनसुनवाई में आने वाली हर शिकायत का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप किया जाए। जनसुनवाई में उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment