पीएम आवास योजना में अपात्रों को लाभ दिए जाने का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 5, 2025

पीएम आवास योजना में अपात्रों को लाभ दिए जाने का आरोप

महिलाओं ने डीएम को शिकायती पत्र सौंप जांच की उठाई मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेर्रांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को लाभ दिए जाने का आरोप मढ़ते हुए महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात डीएम को एक शिकायती पत्र सौंपकर जांच कराकर पात्रों को आवास का लाभ दिलाए जाने की मांग की। महिलाओं की अगुवई कर रही समाजसेविका प्रीति सिंह ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि बेर्रांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे अधिकारी रमेश कुमार हैं। वह अपात्रों को आवास योजना का लाभ दे रहे हैं। वह भोला तिवारी के साथ मिलकर मनमानी ढंग से पैसा वसूल करवाते हैं। जो भी पात्र हैं उनको अभी तक योजना का लाभ नहीं दिया है। सर्वे

डीएम को शिकायती पत्र देने जातीं महिलाएं।

अधिकारी गरीब जनता के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। सर्वे अधिकारी 18 जनवरी को सर्वे करने गांव पहुंचे और एक घंटे रूकने के बाद वापस लौट गए। जिससे गांव की गरीब जनता नाखुश है। पात्रों से सर्वे के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है। इससे पूर्व इनकी शिकायत बीडीओ से की गई थी। ज्ञापन में समाजसेविका ने आरोप लगाया कि सर्वे अधिकारी ने फोन पर उनको धमकी भी दी है। जिसकी रिकार्डिंग उनके पास है। ग्रामीण महिलाओं ने डीएम से मांग किया कि सर्वे अधिकारी पर उचित कार्रवाई करके निष्पक्ष जांच कराकर पात्रों को आवास का लाभ दिलाया जाए। इस मौके पर रेनू पाल, सुनैना विश्वकर्मा, पूनम तिवारी, कीर्ति दीक्षित, लक्ष्मी तिवारी भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages