बांदा दबंग टीम को परास्त कर आल्हा योद्धा ने जीता फाइनल मैच - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 11, 2025

बांदा दबंग टीम को परास्त कर आल्हा योद्धा ने जीता फाइनल मैच

बुंदेलखंड कबड्डी लीग में 10 प्वाइंट से मैच हार गई दबंग टीम

बांदा, के एस दुबे । शहर के राइफल क्लब ग्राउंड में मंगलवार को बुंदेलखंड कबड्डी लीग का फाइनल मैच खेला गया। बांदा दबंग और आल्हा योद्धा टीम के बीच हुई भिड़ंत में दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त आजमाइश की। आल्हा योद्धा टीम ने बांदा दबंग टीम को 10 प्वाइंट से हराते हुए बुंदेलखंड कबड्डी लीग पर कब्जा जमा लिया। इसके पूर्व छत्रसाल बुंदेला टाइगर्स व  बांदा दबंग टीम के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में बांदा दबंग ने जीत हासिल की। दूसरे मुकाबले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस और आल्हा योद्धा केबीच हुए मैच में आल्हा योद्धा ने

आल्हा योद्धा टीम के सदस्य ट्राफी के साथ

सेमीफाइनल मैच जीता। महामुकाबले में सभी मुख्य अतिथियों ने सभी खलाड़ियों अतिथियों को ट्रॉफी,शाल, मोमेंटो, और माला पहनकर सम्मानित किया। इस बुंदेलखंड कबड्डी लीग के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, राजेश कुमार वर्मा एडीएम न्यायिक, अमिताभ यादव नमामि गंगे , ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनूप दुबे, मालती बासू अध्यक्ष नगर पालिका, शिव शरण कुशवाहा अध्यक्ष भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, राज कुमार राज, चंद्रमौली भारद्वाज प्रबंधक डॉ. पब्लिक स्कूल, रजत सेठ विधायक प्रतिनिधि, अंकित बासू नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, आरिफ खान भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, कबड्डी लीग के अध्यक्ष नितिन द्विवेदी, सचिव कमल सिंह यादव, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, बाबा फरीद, लवी सिंह  रमेश कुमार, करन सिंह पंकज, विकल्प शर्मा, शाहिद अन्ना, जुगनू भाई आदि की उपस्थिति रही। आठ टीमों के ऑनर ऊदल लायंज के
आल्हा योद्धा टीम के सदस्य अतिथियों के साथ

अंकित कुशवाहा, मलखान राइडर्स कमलेश कुशवाहा,बांदा दबंग्स विदित त्रिपाठी ,बुन्देलखंड एक्सप्रेस ताहिर खान उर्फ चिंटू, पन्ना डायमंड्स आसिफ़ मजीद, छत्रसाल बुन्देला टाइगर्स अरुणेश सिंह, महाराजा खेत सिंह फाइटर्स घनंजय करवरिया, आल्हा योद्धा के सौरभ यादव अपनी अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे। कबड्डी लीग का संचालन महेश साहिल, इंद्रवीर सिंह ने किया। ऑफिशल टीम ने के रेफरी और काउंटिंग सभी कार्यों को शराफत अली, वीर सिंह गहलौत, अवनीश रॉय, संजीव सिंह, योगेन्द्र पाल, प्रशांत सिंह, रोहित ठाकुर, सुरेंद्र कुमार प्रजापति, दिव्या पाल, पृथ्वीराज सिंह,कुमकुम प्रजापति, पुष्पा यादव, आलशिफा मंसूरी, जिया खान, ने बाखूबी निभाया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages