जिले में रूट डायवर्जन प्लान तैयार, प्रमुख चौराहों पर पुलिस मुस्तैद
एएसपी व सीओ ने पैदल गश्त कर कराया सुरक्षा का एहसास
फतेहपुर, मो. शमशाद । महाकुंभ मेला व बसंती पंचमी के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में जिले की पुलिस बेहद सतर्क है। जिले में भारी वाहनों के प्रवेश पर जहां रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है वहीं सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस पिकेट की ड्यूटी लगाई गई है। लोगों के बीच सुरक्षा का एहसास कराए जाने के लिए एएसपी व सीओ ने शहर में पैदल भ्रमण किया। साथ ही जिले के अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस ने भी अपने-अपने इलाकों में भ्रमण कर जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। बताते चलें कि बसंती पंचमी के पर्व पर महाकुंभ मेला के साथ-साथ जिले के प्रमुख घाटों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए खाका तैयार किया गया है। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र,
शहर के मार्ग पर पैदल गश्त करते एएसपी व साथ में पुलिस बल। |
सीओ सिटी सुनील कुमार दुबे, कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय के साथ सभी चौकी इंचार्जों ने शहर के बाकरगंज, रोडवेज बस स्टाप, पनी मुहल्ला, मुराइनटोला सहित अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया। जनमानस से आहवान किया कि त्योहार के मौके पर शांति बनाए रखें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी जाति, धर्म व सम्प्रदाय के व्यक्ति को ठेंस पहुंचे। कल (आज) बसंती पंचमी के त्योहार को लेकर एएसपी श्री मिश्र ने बताया कि महाकुंभ व बसंती पंचमी त्योहार को लेकर जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सभी सीमावर्ती जनपदों के बार्डर पर नाके की व्यवस्था की गई है। नाके पर पुलिस कर्मी व थाना प्रभारी चेकिंग अभियान चला रहे हैं। जिले में भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन लालगंज से रायबरेली होते हुए आगे जाएंगे। जिले के सभी प्रमुख चौराहों व तिराहों पर पुलिस पिकेट ड्यूटी लगाई गई है। हाईवे पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौदह पीआरवी वाहनों को भी तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि सभी उच्चाधिकारियों के साथ-साथ सीओ व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर जनता को सुरक्षा का एहसास करा रहे हैं। यदि किसी व्यक्ति या श्रद्धालु को कोई समस्या आए तो वह तत्काल पुलिस से संपर्क कर सकता है।
No comments:
Post a Comment