ब्राह्मण समाज की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 9, 2025

ब्राह्मण समाज की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा

माह में कम से कम एक बार बैठक किए जाने का आहवान

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के कलक्टरगंज में ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न हुई। जिसमें बैठक की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र शुक्ला ने किया। संचालन समाजसेवी संतोष द्विवेदी ने किया। अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि समाज के सुख-दुख को जानने के लिए महीने में कम से कम एक बार समाज की बैठक होनी चाहिए और उसमें सारी समस्याओं को रखना चाहिए। किसी भी व्यक्ति के साथ चाहे जिस प्रकार की समस्या हो उस पर एक स्वर से बात करके उस समस्या का निराकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिर चाहे मकान का बंटवारा हो, खेती की समस्या हो, चल अचल संपत्ति का मामला हो या अन्य व्यवसायिक समस्या हो, इन सभी समस्याओं को समाज के सामने रखकर उसके निराकरण के लिए सकारात्मक कदम उठाने चाहिए। इस दौरान नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजय अवस्थी ने कहा कि हर घर में कुछ न कुछ विवाद होते रहते हैं। ब्राह्मण समाज हर व्यक्ति को पारिवारिक दृष्टि से देखते हुए उनकी समस्या को हल करने के लिए

बैठक को संबोधित करते पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र शुक्ला।

कदम बढ़ाना चाहिए। हालांकि इस दौरान यह भी कहा गया कि कुछ लोग समस्या को घटाते नहीं बढाने का भी काम करते हैं। ऐसे लोगों को या तो दूर रखा जाए या फिर ब्राह्मण समाज के समक्ष बातें रखकर उनको हल करने के लिए कहा जाए। वक्ताओं ने कहा कि जब समाज एकजुट होकर अपने आपको एक माला में पिरोता है तो फिर दूसरा कोई उंगली नहीं उठा सकता। अगर किसी बात को लेकर वाद विवाद की स्थिति बनती है तो कोर्ट कचहरी जाने से पहले अपने ब्राह्मण समाज की पंचायत करवा कर उसका हल निकाला जाए ताकि बात बाहर न पहुंचे। इस दौरान यह भी तय किया गया कि तमाम समाज के लोग भाई-भाई से प्रताड़ित है। कहीं पर बड़ा भाई छोटे भाई को परेशान कर रहा है तो कहीं छोटे का कोई साथ नहीं दे रहा है। ब्राह्मण समाज ने बैठक में तय किया कि ब्राह्मण समाज का एक-एक सदस्य परिवार का सदस्य है। उसकी समस्या ब्राह्मण समाज स्वयं आगे आकर हल करने का काम करेगा और जब तक ब्राह्मण समाज का कोई भी व्यक्ति परेशान रहेगा। उसकी समस्या का निराकरण निकालने के बाद ही ब्राह्मण समाज चैन से बैठेगा। इस अवसर पर अखिलेश तिवारी उर्फ सोनू तिवारी का पारिवारिक मामला भी उठाया गया। जिसको ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि आपस में बात करके इस मामले को जल्द ही हल किया जाएगा। इस अवसर पर कोटेश्वर शुक्ला, मनोज त्रिवेदी, शिवचंद शुक्ला, प्रदीप गर्ग, राजकुमार मिश्रा एडवोकेट, दिनेश तिवारी खलीफा, लक्ष्मण प्रसाद, संतोष कुमारी शुक्ला, धनंजय तिवारी, अखिलेश तिवारी उर्फ सोनू तिवारी, अरूणेश पांडेय, अविनाश तिवारी, मनोज शुक्ला, महेश द्विवेदी, देवव्रत अग्निहोत्री, संतोष त्रिपाठी, सुनिधि तिवारी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages