फतेहपुर, मो. शमशाद । नेशनल हाइवे के सर्विस लेन पर बर्थडे पार्टी कर रास्ते को अवरुद्ध कर आवागमन को बाधित करने वाले चार आरोपियों को थरियांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि नेशनल हाइवे के सर्विस लेन पर चार लोगों ने बर्थडे पार्टी कर आवागमन अवरुद्ध एवं लोक न्यूसेन्स की स्थिति उत्पन्न किया था। जिसको तत्काल संज्ञाने लेते हुए थाना थरियांव
![]() |
पुलिस टीम की गिरफ्त में युवक। |
पुलिस ने आरोपियों साहिल पुत्र भुल्लन सैनी, आकाश गुप्ता पुत्र स्व0 अनिल कुमार, शुभम कुमार पुत्र जितेन्द्र दुबे व फैजान पुत्र निराले निवासीगण चकबरारी बिलिन्दा थाना थरियांव के विरुद्द मु0अ0सं0 47/2025 धारा 285/270 बीएनएस पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुमित देव पाण्डेय व हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment