पूजन के बाद कलश यात्रा ने किया भ्रमण, गूंजा माताराीन का जयकारा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 1, 2025

पूजन के बाद कलश यात्रा ने किया भ्रमण, गूंजा माताराीन का जयकारा

जसपुरा कस्बे में मां झारखंडेश्वरी देवी की पूजा के बाद कलश यात्रा में शामिल हुए लोग

जसपुरा, के एस दुबे । जय मां झारखंडेश्वरी के जयघोष के बीच कस्बा जसपुरा में श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगी भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कल्लू बाबा की अध्यक्षता में आयोजित इस यात्रा में झारखंडेश्वरी मंदिर से लेकर ज्योति माता, तिराहा और थाना जसपुरा सहित पूरे कस्बे में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना। सुबह से ही माता के दरबार में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश पूजन के बाद यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिला श्रद्धालु सिर पर कलश धारण किए माता के जयकारे लगाती रहीं। युवा भक्तों की टोली भी भक्ति गीतों

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।

पर झूमती नजर आई। यात्रा मार्ग को फूलों और रंगोली से सजाया गया, जिससे पूरा कस्बा भक्ति मय हो गया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का स्वागत किया और मां झारखंडेश्वरी के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा। यात्रा का समापन झारखंडेश्वरी मंदिर में समापन हुआ। इस मौके पर कल्लू बाबा, मंदिर समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages