अधिवक्ता कक्ष और वादकारी शेड का पूर्व सांसद ने किया लोकार्पण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 1, 2025

अधिवक्ता कक्ष और वादकारी शेड का पूर्व सांसद ने किया लोकार्पण

बांदा, के एस दुबे । तहसील अतर्रा परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ता कक्ष और वादकारी शेड का भाजपा के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने लोकार्पण किया। सांसद के इस योगदान की अधिवक्तओं ने सराहना की। कहा कि अधिवक्ताओं और वादकारियों के लिये यह बहुत उपयोगी है। शनिवार को पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने तहसील परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ता कक्ष और वादकारी शेड का लोकार्पण किया। यह निर्माण उनके कार्यकाल में सांसद निधि वर्ष 2018-19 के अंतर्गत स्वीकृत 4 लाख 58 हजार रुपये की धनराशि से कराया गया था। पूर्व सांसद ने अधिवक्ताओं के

तहसील परिसर में संबोधित करते पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र

बेहतर कार्यस्थल की आवश्यकता को देखते हुए इस निधि से अलग-अलग अधिवक्ता कक्ष और वादकारी शेड का निर्माण करवाया। कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद शनिवार को पूर्व सांसद ने तहसील परिसर में पहुंचकर अधिवक्ताओं को यह कक्ष सुपुर्द किए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राहुल द्विवेदी, बार एसोसिएशन संघ के दोनों गुटों के अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय और अमर सिंह राठौड़ तथा एल्डर कमेटी के अध्यक्ष विनोद तिवारी उपस्थित रहे। आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने किया। मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages