तीन अंतर्जनपदीय लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 9, 2025

तीन अंतर्जनपदीय लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल

तीनों को गिरफ्तार कर तमंचा-कारतूस, लूट के जेवरात व बाइक की बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंटेलिजेंस विंग व थरियांव थाने की पुलिस टीम ने पश्चिमी बाईपास पर चेकिंग के दौरान एक बाइक को रोकने का प्रयास किया। जिस पर बाइक सवार भागे और रामपुर थरियांव के समीप मैदान में गिर गए। पुलिस टीम ने अपने आपको घिराता देख लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक लुटेरे के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेते हुए उनके पास से तमंचा-कारतूस, लूट के जेवरात व बाइक बरामद की है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि इंटेलिजेंस विंग व थाना थरियांव की संयुक्त पुलिस टीम 08/09 फरवरी की रात्रि थाना क्षेत्रांतर्गत पश्चिमी बाईपास पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो संदिग्ध तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर खागा की ओर भागने का प्रयास करने लगे और ग्राम रामपुर थरियांव के पास खाली पड़े

घायल लुटेरे को लेकर जाती पुलिस टीम।

मैदान में फिसल कर गिर गए। अपने आपको घिरता हुआ देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त शानू गौतम पुत्र संतोष कुमार निवासी खंभापुर थाना राधानगर के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने अभियुक्त मोहम्मद सैफ पुत्र शफीक अहमद निवासी हौजानी थाना मलवां, अतुल कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी भगवंतपुर थाना राधानगर को दौडा कर पकड़ लिया। घायल अभियुक्त शानू को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी हसवा भेजा। अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस, चार लॉकेट पीली धातु सोने के (लूट से संबंधित), घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल व 610 रुपये नगद बरामद किये। थरियांव थाने पर मु0अ0सं0 34/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। एएसपी ने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगेगा। गिरफ्तारी करने वाली इंटेलिजेंस विंग टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी, कांस्टेबल पवन चौधरी, जय प्रकाश बघेल, राजकुमार, प्रमोद कुमार, रामसिंह पटेल, विवेक कुमार के अलावा थरियांव थाना पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, उपनिरीक्षक श्रीधर शुक्ला, संजीव कुमार, श्याम बहादुर सिंह, विपिन कुमार, हरे कृष्णा, ज्ञानचंद सरोज, कांस्टेबल सर्वेश कुमार, मनोज कुमार, निर्भय सिंह, अजीत, कुंम्भकरण शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages