मलाई खाने वाला विभाग बन्द करे अपनी आंखे
आक्रोशित ग्रामीण शीघ्र ही डीएम की चौखट में लगाएगें गुहार
फतेहपुर, मो. शमशाद । मिट्टी खनन के खेल में गांव के प्रमुख मार्गां का नक्शा ही पूरी तरह से बदल गया है। जिससे राहगीर आये दिन चुटहिल हो रहे है और खनन करने वाले मालामाल हो रहे है। इस ओर मलाई खाने वाला विभाग भी इस ओर ध्यान नही दे रहा है जिससे मिट्टी खनन करने वाले व ट्रैक्टर चालकों के हौसले बुलन्द है। बहुआ ब्लॉक के बलीपुर और आसपास के गांवों की जनता दो चार हो रही है। यहां लगभग डेढ वर्षा से मानक के विपरीत मिट्टी का खनन चल रहा है। जिस पर संबंधित खनन विभाग भी अपनी आंखे बंद किए हुए है जिसके चलते बलीपुर गांव के प्रमुख मार्ग की हालत बद से बत्तर होती जा रही हैं आलम यह है कि लोगो पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
मिट्टी खनन के चलते बदहाल हुए बलीपुर मार्ग का दृश्य। |
जबकि बाइक व साइकिल सवार लोग इस मार्ग में गिरकर आए दिन चोटहिल हो रहे है। जिससे इलाकाई लोगों में खनन करने वालों के प्रति आक्रोश बढता जा रहा है। लाखों रूपये कीमत से बनी डामरी रोड में चलना भी दूभर है। इस मार्ग पर पैदल निकलना भी लोगो के लिए मुश्किल बना हुआ है। इसके बावजूद भी मलाई खाने वाला विभाग खनन करने वाले पर किसी तरह की कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रही है। जिससे आक्रोशित ग्रामीण जल्द ही जिलाधिकारी की चौखट में पहुचकर लिखित रूप से खनन किए जाने की शिकायत करेगें।
No comments:
Post a Comment