इमाम हुसैन के जन्मदिन पर कराया भण्डारा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 2, 2025

इमाम हुसैन के जन्मदिन पर कराया भण्डारा

भण्डारे में हिंदू-मुस्लिम भाईयों ने निभाई सहभागिता

फतेहपुर, मो. शमशाद । मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर हजरत मोहम्मद स.अ. के नवासे हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिन पर रविवार को शहर के जीटी रोड पर भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू व मुस्लिम भाईयों ने सहभागिता निभाकर एकता का संदेश दिया। भण्डारे का आयोजन रजा हुसैन जाफरी व अंबर जाफरी ने किया। स्टाल लगाकर आने-जाने वाले लोगां को रोक-रोक कर भण्डारे का प्रसाद वितरित किया। स्टाल पर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखते ही बनी। बड़ी संख्या में मुस्लिमों के साथ-साथ हिंदू भाईयों ने भी शिरकत कर भण्डारे में चार

इमाम हुसैन के जन्मदिन पर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते लोग।

चांद लगा दिए। रजा हुसैन जाफरी व अंबर जाफरी ने कहा कि इमाम हुसैन इंसानियत के देवता थे। जिन्होने इंसानियत को जीवित रखने के लिए अपना पूरा घर कुर्बान कर दिया। उनकी कुर्बानी को दुनिया के लोग कभी नहीं भुला सकते। आज हम सबको इमाम हुसैन के रास्ते पर चलने की जरूरत है। इस मौके पर राजकुमार मौर्य, राज किशोर रावत, सोहैल जाफरी, मो. हश्शाम हुसैन, मो. अहमर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मजहर सलमान, कैफी जाफरी, रमीज जाफरी, आसिफ जाफरी, साहिल रिजवी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages