पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर उचित कार्रवाई की लगाई गुहार
फतेहपुर, मो. शमशाद । जहानाबाद थाना क्षेत्र के पोजेपुर कोड़ा निवासी एक पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर भूमाफियाओं पर जमीन का बैनामा कराकर भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। पीड़ित ने उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में ओमकार नाथ पुत्र शिवमोहन ने बताया कि वह तीन भाई हैं। मंझिले भाई ओम प्रकाश अत्यधिक शराब पीते हैं जिससे उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही है। उसके पिता शिवमोहन लाल के नाम गाटा संख्या 249 व 251 रकबा लगभग चार बीघा है। जो सिद्दीक अहमद पुत्र इनायत अहमद से खरीदा था। जो राजस्व अभिलेखों में ग्राम शाहजहांपुर खालसा अंदर क्षेत्र तहसील बिंदकी में स्थित है। पिता की मृत्यु
![]() |
डीएम को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित। |
के बाद वरासत चढ़वाने पर लेखपाल का कहना रहा कि यह शत्रु सम्पत्ति है। किसी भी दशा में वरासत के आधार पर नाम नहीं चढ़ेगा। इसके बाद 31 दिसंबर 2024 को अचानक सभी भाईयों का नाम वरासत में दर्ज हो गया और उसका मंझिला भाई ओम प्रकाश घर से गायब हो गया। कुछ भूमाफियाओं ने 16 जनवरी 2025 को उक्त भूखण्ड का बैनामा भाई से करा लिया। तब से भाई गायब हैं। उनका कोई सुराग नहीं लग रहा है। पीड़ित ने आशंका जताई कि जमीन का बैनामा कराकर उसके भाई की हत्या कर दी गई है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई।
No comments:
Post a Comment