सपा की बैठक में संगठन मजबूती पर हुई चर्चा
खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा में समाजवादी पार्टी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी रामतीरथ परमहंस रहे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. अफसर अली ने की। बैठक का आयोजन आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करने और संगठन को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम प्रभारी उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव एडवोकेट रहे। जिन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी की विचारधारा और जनहितकारी नीतियों पर चर्चा की। बैठक में वक्ताओं ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की और समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। रामतीरथ
![]() |
बैठक में भाग लेते सपाई। |
परमहंस ने कहा कि सपा हमेशा गरीबों, किसानों और युवाओं के हक की लड़ाई लड़ती आई है और भविष्य में भी जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। डॉ. अफसर अली ने कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की अपील की और सभी से एकजुट होकर आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जो जनहित में काम कर सकती है। इस मौके पर सेक्टर प्रभारी अतर सिंह, कमलेश निषाद, कुशल निषाद, भूप नारायण निषाद, गुड्डू यादव, पीतांबर यादव, रामेंद्र सिंह और सुनील पासवान सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment