कार्यशाला आयोजित कर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 4, 2025

कार्यशाला आयोजित कर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

चित्रकूटधाम मंडलायुक्त कार्यालय में आयोजित हुई कार्यशाला

बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यशाला का आयोजन कर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत सतत विकास लक्ष्य, ग्राम पंचायत विकास योजना व पंचायत डेवलपमेंट इन्डेक्स विषयक जानकारियां अधिकारियों को दी गई। मंडलायुक्त ने कहा कि गांव में विकास कार्यों को करते हुए मजबूत करना ही इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है। किसी को अगर कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो दोबारा पूछकर समझना चाहिये। उन्होंने यह भी कहा कि सभी के अंदर एक लीडरशिप क्वालिटी और निर्णय तत्काल लेने की क्षमता होना चाहिए और हमेशा सक्रिय एवं सकारात्मक रहे और अपने आप को हमेशा अपडेट रखें, तभी आप बेहतर कार्य कर सकेगें। उन्होंने पंचायतीराज

संबोधित करते चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार

विभाग को निर्देशित किया कि पंचायतीराज की बहुत बडी जिम्मेदारी है। गांवों में बैठकों का अयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनें और उनका त्वरित निस्तारण निष्पक्षता व पारिदर्शिता के साथ करें। इन बैठकों में महिलाओं एवं बच्चों की जरूर सहभागिता करायी जाए और जो वाकई पात्र लोग है, उन्हें प्राथमिकता पर शासन की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए। 10 व 11 फरवरी को सभी जनपदों में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिये। कार्यशाला में सतत विकास के लक्ष्य एवं ग्राम पंचायत की भूमिका, समस्त ग्राम सभा की बैठकें समय से आयोजित करने, सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण, महिला सभा एवं बाल सभा का आयोजन, ग्राम पंचायत विकास योजना, पीडीआई पोर्टल पर कार्य
अधिकारियों को प्रशिक्षित करते ट्रेनर।

कैसे होता है, कम लागत की गतिविधियां व बिना लागत की गतिविधियों, सुशासन वाले गांवों, आत्मनिर्भर व बुनियादी ढाचें वाले गांवों, स्वच्छ व हरा भरा गांव, शुद्ध एवं पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वस्थ्य गांव सहित इत्यादि के विषय में कार्यशाला में स्टेट क्वार्डीनेटर के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। यूपीआईडी पोर्टल पर गांव में किये जा रहे कार्यों को अपलोड करना है। उन्होंने कार्यशाला में यूनीसेफ के निर्धारित इंडीकेटर्स में कार्यों को किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। बैठक में सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, उप निदेशक पंचायती राज सहित सम्बन्धित एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages