जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 2, 2025

जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश, झाँसी - उत्तर प्रदेश जिला विज्ञान क्लब झांसी के जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह 2024-25, जिला विज्ञान क्लब अध्यक्ष/ जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनेद अहमद एवं सचिव जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा के मार्गदर्शन में एवं जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक डॉ बालमुकुंद ने कार्यक्रम का आयोजन 31/01/2025 सूरत प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज में प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुआ । इसमें विभिन्न 57 विद्यालयों के पंजीकृत 117 विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किए गए, मॉडलों का चार सदस्य टीम, सचिन निगम, कुलदीप गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, रामशंकर शर्मा ने विभिन्न मॉडलों का मूल्यांकन किया, मूल्यांकन के उपरांत प्रथम स्थान राजकीय इंटर कॉलेज झांसी के छात्र प्रिंस वर्मा ने इलेक्ट्रिकल एनर्जी फ्रॉम प्लास्टिक बेस यूजिंग जियोथर्मल एनर्जी, दूसरा स्थान तनीषा शर्मा सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज, चार्जिंग


स्टेशन , तृतीय स्थान सिद्धि अग्रवाल द न्यू एरा पब्लिक स्कूल, ब्लाइंड स्टीक , दो सांत्वना पुरस्कार जसमन कौर सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज ऑप्टिकल नेवीगेशन, शंकर लाल एसएम इंटर कॉलेज गुरसराय सोलर स्मार्ट सिटी, को प्रदान किया, इस मौके पर जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला विज्ञान क्लब श्री अविनाश कुमार ने प्रदर्शित मॉडलों का प्रदर्शन देखा और बच्चों की प्रतिभा को सराहा, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेयर नगर निगम श्री बिहारीलाल आर्य, एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन, पूर्व जिला विज्ञान क्लब समन्वय श्री आरपी निरंजन, विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप सराओगी पूर्व जिला अध्यक्ष, श्री आशीष उपाध्याय डायरेक्टर कोऑपरेटिव बैंक, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा उपस्थित रहे, इस अवसर पर सुदर्शन शिवहरे मनमोहन मनु, डॉ अरविंद यादव, प्रधानाचार्य रूपवती, संध्या गुप्ता, प्रीति अवस्थी, डॉ उषा, डॉ शालू सिंह, नीतू सिंह, कामना, श्रद्धा, कृति, प्रीति, मनोज गुप्ता, अंजू गुप्ता, दिनकर सक्सेना, शोभा वैद्य, विजयकांत अवस्थी, अमृता सेठ, सुप्रिया, अखिलेश रावत, सुशील आदि उपस्थित रहे, इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने किरण मिश्रा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया, मंच संचालन डॉ अनिरुद्ध रावत एवं सुनील द्विवेदी द्वारा किया गया। अंत में आभार जिला विज्ञान क्लब झांसी के सह समन्वयक श्री पराग गुप्ता द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages