कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 3, 2025

कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

आलू भण्डारण के वार्षिक किराए पर किया विचार-विमर्श

फतेहपुर, मो. शमशाद । कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन की वार्षिक बैठक शहर के आवास-विकास स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की साथ ही आलू भण्डारण के वार्षिक किराए पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक आदित्य पाण्डेय ने की। बैठक में कोल्ड स्टोरेज की विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ वर्ष 2025 के लिए आलू भण्डारण के वार्षिक किराया तय करने पर विचार-विमर्श हुआ। जीत कोल्ड स्टोरेज के मालिक सुरेन्द्र सिंह गौतम ने प्रस्ताव रखा कि लखनऊ प्रदेश एसोसिएशन के तय किए गए किराया 300 रूपए प्रति कुन्तल की दर पर जनपद में निर्धारित किराया लिया जाए। जिस पर उदय कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर राजेश सिंह ने भी अपनी सहमति प्रदान की। सभी सदस्यों ने यह तय किया

एसोसिएशन की बैठक में भाग लेते कोल्ड स्टोरेज के मालिक व मैनेजर।

कि बढ़ती पल्लेदारी, बढ़ी हुई बिजली की दरें व ट्रांसपोरेशन आदि की वजह से जो वार्षिक किराया प्रदेश एसोसिएशन ने तय किया है वह सर्वसम्मति से मान्य है। फतेहपुर के सभी कोल्ड स्टोरेज का किराया तीन सौ रूपये प्रति कुन्तल की दर से निर्धारित किया गया। इस मौके पर महामंत्री राजेश गुप्ता, मनोज गांधी, विष्णु सिंह चौहान, राजेन्द्र प्रसाद राजू, प्रेम नरायन गुप्ता, संतोष कुमार शुक्ला, नरायन बाबू गुप्ता, रोहित माहेश्वरी, द्वारिकाधीश रस्तोगी, मनीष तिवारी, मो. अनवर, सुशील त्रिपाठी, देवराज सिंह, राजेश कुमार, प्रमोद त्रिवेदी, लखन सिंह, सुरेन्द्र सिंह गौतम, राघवेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages