मार्च माह तक पूरे किए जाएं निर्माण कार्य - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 11, 2025

मार्च माह तक पूरे किए जाएं निर्माण कार्य

अमलीकौर व खटान पाइप पेयजल योजना के कार्यों को लेकर दिए निर्देश

सेतु निगम अधिशाषी अभियंता के गैरहाजिर रहने पर जताई नाराजगी

बांदा, के एस दुबे । डीएम जे. रीभा ने 50 लाख से अधिक लागत की निर्माण कार्यों व परियोजनाओं की बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को तयशुदा समय में पूरा किया जाए। कार्यों का स्टीमेट रिवाइज न कराएं। पुलिस लाइन के ट्रांजिट हास्टल के अवशेष कार्य और लिफ्ट लगाने समेत बिजली कनेक्शन समेत मार्च माह तक हर हाल में पूरा किया जाए। कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण लापरवाही न करे। डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारी को नरैनी में सब स्टेशन निर्माण कार्य में तेजी लाकर पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अमलीकौर व खटान पाइप पेयजल योजना के कार्य को मार्च माह तक गुणवत्ता के साथ जल निगम अवशेष कार्यों को पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के द्वारा गौसंरक्षण केन्द्र नवादा, अलोना के निर्माण कार्य को तेज गति से कराकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में अधिशाषी अभियंता सेतु निगम,

बैठक को संबोधित करते हुए सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य, मौजूद डीएम जे. रीभा

नलकूप के बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को विधि विज्ञान प्रयोगशाला व क्योटरा तिराहे से कनवारा मार्ग के निर्माण कार्य व नई सड़कों के निर्माण कार्य को तेज गति से गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। कार्यदायी संस्था सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता को विकास खण्ड जसपुरा में केन नदी में कटान को रोकने के लिए कार्य कराये जाने व पम्प कैनाल के निर्माण कार्य को तेजी से गुणवत्ता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अभियंता केन कैनाल को यमुना नदी के अन्तर्गत ग्राम लसडा में कटान रोकने के कार्य को मार्च तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को आयुष विभाग के प्रशासनिक भवन, आडोटोरियम के निर्माण कार्य में काफी विलम्ब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को शीघ्र गुणवत्ता के साथ कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाॅदा कृषि विश्व विद्यालय के टाइप-3 आवास व छावी तालाब के स्लोब निर्माण कार्य तथा डिगिंग के कार्य को फिर से ठीक प्रकार से कराये जाने के निर्देश दिये। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नरैनी के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बिसण्डा में विद्युत लाइन को ठीक किये जाने के साथ कार्य को कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य, अर्थ एवं संख्याधिकारी पुष्पेन्द्र सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर, अधिशाषी अभियंता व संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages