सेवा नियमावली बनाने व शिक्षिक कर्मियों का प्रमोशन किए जाने की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 22, 2025

सेवा नियमावली बनाने व शिक्षिक कर्मियों का प्रमोशन किए जाने की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मी संघ ने शनिवार को प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर को ज्ञापन सौंपकर सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली बनाने के साथ ही इंटर पास शिक्षिक सफाई कर्मियों का ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर प्रमोशन किए जाने की मांग की। बताते चलें कि कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर एक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में भाग लेने यहां आए थे। इसकी जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मी संघ के पदाधिकारी पहुंचे और कैबिनेट मंत्री का माला पहनाकर एवं बुके भेंटकर स्वागत किया तत्पश्चात उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर सफाई कर्मी को शिक्षा के हिसाब से ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर प्रमोशन दिलाए जाने की मांग की। यदि नई ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती होती है तो उसका वेतन ग्रेड पे 2000 है तथा सफाई कर्मचारियों का वेतन ग्रेड पे 2400 रूपया है। इनका प्रमोशन करने से वित्तीय भार में वृद्धि भी नहीं होगी। शासन स्तर से जो कार्य ग्राम पंचायत में कराने के लिए भेजे जाते हैं उनका सही से अनुपालन नहीं हो पाता। इसका मुख्य कारण यह है कि ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का स्वागत करते सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष।

विकास अधिकारी मिलकर भी कम पड़ जाते हैं। जिससे एक ग्राम पंचायत सचिव को सात से आठ ग्राम पंचायत आवंटित की जाती है। ऐसे में अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना असंभव है। कहा कि सफाई कर्मी अच्छी सेवाएं दे रहे हैं। यदि इन कार्यालयों से कर्मी हटा लिए जाएं तो निश्चित है कि शासन की योजनाओं के कार्य प्रगति में बाधा आएगी। कहा कि इनकी सेवा नियमावली व ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर प्रमोशन व सफाई कर्मी का नाम बदलकर पंचायत सेवक करने से किसी प्रकार का संसय नहीं होना चाहिए। मांग किया कि सभी पंचायत राज ग्रामीण सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली बनाने व इंटर पास शिक्षित सफाई कर्मियों का ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर प्रमोशन करने के हित में विचार कर नियमावली व प्रमोशन का लाभ दिलाया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बाबूलाल व महामंत्री प्रवेश कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages