कानपुर, प्रदीप शर्मा - आज शिवरात्रि पर्व के अवसर पर रामेष्ट धाम केशव मधुवन वाटिका में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमे बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष भक्तजन एकत्र हुए और बड़े भाव से भगवान की शिव के भजन और आराधना कर पूरा माहौल शिव में कर दिया। ओम नमः शिवाय, महामृत्युंजय मंत्र के जाप के बाद भजन शिव शंकर त्रिपुरारी चले हैं ससुरारी रे हारी, शंकर तेरी जटा में बहती है गंग धारा, मेरा भोला पी भंग दिल रे वह
तो नाचे छमा छम छम बोल बम बम आदि भजन से रामेष्ट धाम पूर शिव मय हो गया। भजन गायकों में प्रमुख रूप से राजेन्द्र अवस्थी, राजेश्वरी दुबे, रेनू अवस्थी, जयंती बाजपेई, सीमा शुक्ला, बेबी शुक्ला, प्रेमलता सिंह, नीता दुबे, मोहानी बाजपेई, मुन्नी अवस्थी, विनीता दीक्षित, नेहा दीक्षित, आशा दीक्षित, जया त्रिपाठी, पूनम कुमार, जय राम दुबे, ,श्याम बिहारी शर्मा, कृष्ण मुरारी शुक्ला, वी के दीक्षित, पी के त्रिपाठी, राज कुमार शर्मा आदि रहे।
No comments:
Post a Comment