विद्यालयों में हवन आहुतियां देने के साथ ही नए शिशुओं का कराया गया पाटीपूजन
जनपद में स्कूल, कॉलेजों समेत गांवों में हुए आयोजन, कन्या भोजन भंडारे कराए गए
सरस्वती शिशु मंदिर केन पथ और उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी में आयोजित हुए कार्यक्रम
नरैनी, बबेरू और बदौसा में विद्यायों में हुआ मां सरस्वती का पूजन-अर्चन
बांदा, के एस दुबे । बसंत पंचमी के मौके पर सोमवार को जनपद के स्कूल कॉलजों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया और छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके साथ ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। शहर के विद्यालयों में हवन यज्ञ में आहुतियां देने के साथ ही नए शिशुओं का पाटीपूजन कराया गया। इसके साथ ही बसंतोत्सव के बारे में लोगों को जानकारियां दी गईं। शहर के केन रोड में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे बसंत पंचमी के मौके पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मां सरस्वती और पाटीपूजन हुआ।
नरैनी में कार्यक्रम दौरान मौजूद छात्राएं व अन्य। |
यजमान के रूप में वरिष्ठ आचार्य रामप्रताप शुक्ल शामिल रहे। विद्यालय परिसर को रंगोली व रेखांकन से सजाया गया। रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान उप प्रधानाचार्य रामप्रताप मिश्र ने बच्चों को बसंत पंचमी के संबंध में रोचक जानकारियां दीं। इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती प्रतिमा की स्थापना की गई। पंडित जगदीश दीक्षित ने समाज की कुशलता की कामना के साथ हवन यज्ञ में आहुतियां दीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर बीएसए अव्यक्त राम तिवारी के
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केनपथ में हवन यज्ञ पर आहुतियां देते शिक्षक व छात्र। |
अलावा विशिष्ट अतिथि एबीएसए बड़ोखर खुर्द प्रसून जैन मौजूद रहे। एआरपी कमल सिंह, मनोज कुमार, गोरेलाल व स्काउट मास्टर सुघर सिंह समेत सभी लोगों ने संबोधित किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान रामबहादुर यादव, रामबिहारी वर्मा, सुनील भार्गव, सुशील खरे, अमर सिंह, अनीता गुप्ता, अनीता यादव, सुष्मिता आदि मौजूद रहे। छात्राओं अंचल, किरन, खुशी, तनवी आदि के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम सबसे आगे बेटी हिन्दुस्तान की सराहा गया। कार्यक्रम के दौरान रुद्रप्रताप, प्रेम पांडेय, प्रवीण शुक्ल, आदित्य प्रकाश द्विवेदी, निरंजन चक्रवर्ती समेत प्रधानाचार्य डॉ. शिवप्रकाश सिंह मौजूद रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसंतोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर हवन यज्ञ और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नरैनी में सीताराम समर्पण
मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए प्रबंधक संजय पांडेय व अन्य। |
महाविद्यालय में बसंत पंचमी पर बीएड संकाय में मां सरस्वती पूजन का आयोजन हुआ। बीटीसी एचओडी उमा चतुर्वेदी, बालकृष्ण श्रीवास्तव ,मनोज सविता, कार्यालय अधीक्षक राजकरण त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलन कर मां सरस्वती का पूजन किया। डाॅ. रमाकांत द्विवेदी ने बताया कि मानव की भाषा विज्ञान मां सरस्वती के वीणा के स्वर से ही सृष्टि में संगीत और स्वर उत्पन्न हुए हैं। इस मौके पर बीएड एचओडी सुधेन्दु द्विवेदी, उमा चतुर्वेदी ,मनोज कुमार, बालकृष्ण, लक्ष्मीकान्त मिश्रा व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इधर, कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर में सरस्वती पूजन कर हवन यज्ञ में आहुतियां दी गईं। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक अशोक सोनी, आचार्य ओमप्रकाश, कमलाकांत द्विवेदी समेत शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। बबेरू में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्ति पीठ में बसंत पर्व पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन परिव्राजक रामसजीवन व सुदामा की देखरेख में हुआ। नगर पंचायत चेयरमैन विवेकानंद गुप्त, विजेंद्र कुमार, प्रमोद शिवहरे,
विद्यालय में पूजन करते बीएसए अव्यक्त राम तिवारी। |
कोदूराम, मनीष सोनी, मुरलीधर चौरसिया, अज्जू, श्रीकृष्ण गुप्ता, उमा, मीना आदि गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद रहे। बदौसा में दीनानाथ पांडेय शिक्षा निकेतन में मां सरस्वती का पूजन हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य इंद्रनारायण त्रिपाठी, शिक्षा निकेतन के संस्थापक डॉ. विजय पाण्डेय, प्रबंधक डॉ. संजय पांडेय ने मां सरस्वती का पूजन-अर्चन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुशील विश्वकर्मा रवि द्विवेदी, मोहिनी मिश्रा, सोनू त्रिपाठी, प्रियंका, उमा, सुनीता, किरण, ज्योति आदि मौजूद रहीं। अतर्रा में विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में भी बसंत पंचमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। संत विवेकानंद विद्या मंदिर में छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज, लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल, तुलसी फ्लावर गार्डन स्कूल में भी छात्रों ने पीले परिधानों में सजकर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।
No comments:
Post a Comment