मैच जीतकर बांदा ब्लू व गौतमबुद्ध नगर टीम फाइनल में पहुंची - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 3, 2025

मैच जीतकर बांदा ब्लू व गौतमबुद्ध नगर टीम फाइनल में पहुंची

कल दोनो टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच

बांदा, के एस दुबे । वेटरन्स कप डीवीसीए से मान्यता प्राप्त संगठन के तत्वाधान पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन सोमवार को एलिमिनेटर मैचों का आयोजन हुआ। पहला मैच बांदा ब्लू और जालौन टीम के बीच खेला गया। इसमें बांदा ब्लू ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बांदा ब्लू ने निर्धारित 20 ओवरों में 183 रनों का लक्ष्य जालौन टीम को दिया। जालौन टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 118 रन ही बना सकी और 65 रनों से मैच हार गई। फाइनल मुकाबले के लिए बांदा ब्लूड ने आगे कदम बढ़ाया। वहीं 2 ओवरों में 8 रन देकर तीन विकेट लेने वाले प्रदीप गुप्ता मैन ऑफ द मच रहे। राममिलन गुप्ता ने भी 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। दूसरा मैच गौतम बुद्ध नगर और मौदहा (हमीरपुर)के बीच खेला गया। मौदहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  मात्र 48 रनों का टारगेट विपक्षी टीम को दिया। बल्लेबाजी करते हुए गौतमबुद्ध टीम ने मात्र 2.4 गेंद का समना कर मौदहा हमीरपुर टीम को करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश

विजेता टीम को ट्राफी देते अतिथि

किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अभिषेक रहे जिन्होंने 5 विकेट प्राप्त कर हमीरपुर को मात्र 48 रनों पर ही समेट दिया। और अपनी टीम को जीत दिलाई। आज के मैच के मुख्य अतिथि ओम नारायण त्रिपाठी विदित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करा कर मैच का शुभारंभ किया। साथ ही काजी जमीर एवं बीजू पांडे जी ने खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया। डीवीसीए के संरक्षक वासिफ जमा, संरक्षक चंद्रमौली भरद्वाज, डीवीसीए के अध्यक्ष संदीप कुमार, सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता सुनील सक्सेना सहित टीम से दिलीप सिंह ,राम मिलन ,मौहम्मद , जीतु, प्रदीप, शेखु, तरुण नंदा, हर्षित सिंह, शालू हैदर, पिंटू, आदि उपस्थित रहे।कमेंट्री अबरार अहमद, सुनील सक्सेना, अजय के द्वारा की गई। अंपायरिंग अजय सिंह ,सौरभ जयसवाल, और मैच की स्कोरिंग राजेश सिंह के द्वारा की गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages