रामायण मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और गीत-सगीत का चला दौर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 3, 2025

रामायण मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और गीत-सगीत का चला दौर

श्रीराम-केवट संवाद का भावपूर्ण प्रसंग देखकर दर्शक भावविभोर

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा तहसील क्षेत्र की ग्राम खेरिया में आयोजित हो रहे 18वें ग्रामीण अंचल रामायण मेले के तीसरे दिन प्रवचन, गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। विनोददास ने अपने मानस प्रवचन में राम नाम की महिमा बताई। रामशरण पटेल ने राम-केवट संवाद का भावपूर्ण प्रसंग प्रस्तुत किया। कानपुर के लोक कलाकार जय गोपाल सिंह ने बेटी पर केंद्रित गीत ‘बेटी लक्ष्मी रतन, बेटियां हैं’ गाकर दर्शकों की सराहना पाई। प्रो. लल्लूराम शुक्ला ने बसंत पर आधारित संस्कृत और हिंदी काव्य रचनाएं प्रस्तुत कीं। तबला वादन

रामायण मेले में सांस्कृति प्रस्तुति देते कलाकार।

में प्रख्यात वादक अवधेश द्विवेदी ने उनका साथ दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुवनेश पांडेय, राजकिशोर बाजपेई, महेंद्र त्रिपाठी, आत्माराम शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे। सामाजिक संस्थान मानिकपुर की छात्राये आरती, लक्ष्मी, अंजली ने कजरी गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरिया की छात्राये नंदिनी देवी, आशा देवी ने राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम स्थल पर चैरिटेबल ट्रस्ट के
स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करते मरीज।

द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें आधा सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीणों का चिकित्सा से संबंधित जांच करके दवाई वितरित की गई। कार्यक्रम में चिकित्सक डॉ. गोपाल मिश्रा, विवेक बिंदु तिवारी और पंकजेंद्र तिवारी समेत सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद रहे। कार्यक्रम ने ग्रामीण संस्कृति और लोक परंपरा को सजीव कर दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages