एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में घोष थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक
फतेहपुर, मो. शमशाद । रमजान माह व होली पर्व को शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए सोमवार को सुल्तानपुर घोष थाना परिसर में खागा एसडीएम व क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी धर्मा के लोगों सहित प्रेमनगर व्यापार मंडल, ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोग भी मौजूद रहे। खागा एसडीएम ने बैठक में आए हुए सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली और रमजान का पर्व चल रहा है इसलिए सभी लोग एक दूसरे के साथ मिलजुलकर खुशियों के साथ पर्व को मनाएं। खागा क्षेत्राधिकारी बृज मोहन राय ने भी थाना परिसर में आए हुए सभी लोगों से होली और रमजान के पर्व को भाईचारे के साथ मनाएं जाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि जहां पर बिजली की तारें हो उस जगह पर होलिका कतई न जलाएं। होली और रमजान दोनों आपसी भाईचारे का पर्व है।
![]() |
शांति समिति की बैठक में भाग लेते खागा एसडीएम व सीओ। |
रंग की जगह गुलाल का इस्तेमाल करें। होली के दिन कोई भी अपने बच्चों को मोटरसाइकिल न दें। थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने भी शान्ति समिति की बैठक में आए हुए सभी लोगों से अनुरोध किया कि होली के दिन कोई भी मां बाप अपने बच्चों को मोटरसाइकिल सड़कों पर चलाने के लिए न दें। सभी लोग भाईचारे के साथ एक दूसरे के पर्व को मिलजुलकर मनाएं और एक मिसाल कायम करें। एक दूसरे के साथ गले मिलने से सारे गिले शिकवे दूर हो जाते है। पर्व में किसी भी तरह की हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती के साथ पेश आएगी।
No comments:
Post a Comment