युवा विकास समिति ने शुरू किया धरना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 17, 2025

युवा विकास समिति ने शुरू किया धरना

ओती शंकरपुरवा ओनई संपर्क मार्ग से ओवरलोड वाहन नहीं चलने दिया जाएगा

फतेहपुर, मो. शमशाद । असोथर विकास खंड क्षेत्र में ओवरलोडिंग से खराब हो रही सड़क व खनन वाहनों से होने वाली समस्या को लेकर जनता परेशान है। युवा विकास समिति के जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा के नेतृत्व में ओती में क्षेत्रीय ग्रामवासियों ने सड़क बचाओ आंदोलन शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह से धरना शुरू हुआ तो आसपास से सैकडो लोग पहुंचने लगे। जिलाध्यक्ष कंचन मिश्र ने कहा कि गांव क्षेत्र के लिंक सड़कों पर गुजरने वाले ओवरलोड ट्रक और

धरना देते युवा विकास समिति के पदाधिकारी।

डंपर न केवल यातायात के लिए खतरा बन गए हैं, बल्कि इनकी अनियंत्रित गति से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। प्रसाशनिक कार्यवाही न के बराबर होने से आक्रोशित लोगो ने धरना शुरू किया है। उन्होने कहा कि ओती शंकरपुरवा ओनई संपर्क मार्ग पर ओवरलोड वाहनों को चलने नहीं दिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages