होली मिलन में पुष्पवर्षा के साथ जमकर उड़ा अबीर-गुलाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 22, 2025

होली मिलन में पुष्पवर्षा के साथ जमकर उड़ा अबीर-गुलाल

त्योहार मनमुटाव भुलाकर दिलों को जोड़ने का प्रतीक : अभय प्रताप

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला पंचायत में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सदस्यों द्वारा फूलों के साथ अबीर गुलाल की जमकर वर्षा कर होली मनाई गई। कार्यक्रम में युवाओं बच्चों, महिलाओं समेत सभी ने भी होली गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। शनिवार को जिला पंचायत परिसर में अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवा एवं महिला सदस्यों ने भी होली मिलन कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में खागा से आई संगीत पार्टी के कलाकारों द्वारा लोकगीत, फिल्मी गीत संगीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गयी। होली मिलन में सदस्यों ने एक दूसरे पर पुष्पवर्षा व अबीर गुलाल

जिला पंचायत के होली मिलन समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार।

लगाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि त्योहार आपसी सौहार्द का प्रतीक है दिलों का मनमुटाव भुलाकर एक दूसरे से दिलों को जोड़ने का काम करता है। उन्होंने बोर्ड के सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, डॉ रंजीत सिंह, संगीता राज पासी, पवन बाजपेई, विक्रम सिंह, जयदेव सिंह, कपिल यादव, लाल सिंह, जेई एके राम, सुरेश कुमार सिंह टीटू, राहुल, रोहित, वीरेंद्र कुमार शर्मा आदि रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages