एसडीएम ने दिए सुरक्षा के निर्देश
मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ थाना परिसर में होली त्योहार की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उप जिलाधिकारी सौरभ यादव ने कहा कि होली के दौरान कोई भी समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। बैठक में एसडीएम ने होली जलाने से जुड़ी किसी भी दिक्कत की तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधानों की समस्याओं को तीन दिन के भीतर हल करने का आश्वासन दिया। साथ ही सभी विभागों को त्योहार की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। प्रशासन ने नगर पंचायत और गांवों
![]() |
पीस कमेटी की बैठक करते अधिकारीगण |
में विशेष साफ-सफाई का आदेश दिया। विद्युत विभाग को नीचे लटके तारों की मरम्मत करने को कहा गया। साथ ही होली के दिन पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। सीओ मऊ यामीन अहमद और थाना प्रभारी विनोद कुमार राय ने त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि दंगा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ग्राम प्रधान केसरी सिंह, अंकित शुक्ला, मुकेश बाजपेई, कपिल शुक्ला, रामचरण निषाद, देव स्वरूप केशरवानी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment