आवास सर्वे के नाम पर हो रही धांधली की शिकायत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, March 25, 2025

आवास सर्वे के नाम पर हो रही धांधली की शिकायत

किसान मजदूर मोर्चा अराजनैतिक संगठन ने सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । आवास योजना में सर्वे के नाम पर की जा रही धांधली को लेकर किसान मजदूर मोर्चा अराजनैतिक संगठन के पदाधिकारी विकास भवन पहुंचे। जहां सीडीओ को एक ज्ञापन सौंपकर अपात्रों को पात्र बनाए जाने के मामले में की जा रही धांधली की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। किसान मजदूर मोर्चा अराजनैतिक संगठन के मण्डल सचिव सिद्धगोपाल सोनकर की अगुवई में पदाधिकारी विकास भवन पहुंचे। जहां सीडीओ को दिए गए ज्ञापन में बताया कि जिले में इन दिनों गरीबों की आवास योजना का सर्वे चल रहा है। सर्वे सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। सेक्रेटरी व सहायक पंचायत मित्र के अलावा प्रधान द्वारा गरीबों को प्रधानमंत्री

सीडीओ को ज्ञापन देने के लिए खड़े संगठन के पदाधिकारी।

आवास योजना के अंतर्गत नहीं लाया जा रहा है। अपात्रों को पात्र बनाया जा रहा है। बताया कि यह मामला एक स्थान का नहीं है। कई ब्लाक व ग्राम पंचायतों में यह धांधली की जा रही है। जिसका विरोध भी हो रहा है। मांग किया कि आवास सर्वे के नाम पर की जा रही धांधली के मामले की निष्पक्ष जांच कराकर पात्रों को जहां योजना से जोड़ा जाए वहीं धांधली में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल, सदाशिव विश्वकर्मा, राजकुमार, प्रियंका पाल इन्द्ररानी, लक्ष्मण, रामलाल, इन्द्रपाल कोरी, कलावती कुशवाहा, सुनीता, विजय पाल पासवान, राम प्रकाश आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages