प्राथमिक विद्यालय अतरहट परिसर में किया गया आयोजन
पैलानी, के एस दुबे । तहसील अंतर्गत अतरहट गांव निवासी बलिदानी कांस्टेबल त्रिमोहन सिंह पुत्र बाबूलाल सिंह की मूर्ति का अनावरण प्राथमिक विद्यालय अतरहट परिसर में किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे 46वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल डलमऊ कैंप रायबरेली के द्वितीय कमान के अडोकी चासी व सहायक सेनानी राजेंद्र पाल सिंह, एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्रा किसान नेता जयराम सिंह बछेउरा अजय सिंह,खंडशिक्षाधिकारी, आदि ने शाहिद
![]() |
प्रतिमा का अनावरण करते हुए अतिथि |
की पत्नी पूनम सिंह व उनके बच्चों को ढांढस बंधाया। वहीं शाहिद की पत्नी ने मूर्ति का अनावरण किया। शाहिद की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा प्राथमिक विद्यालय अतरहट से हुई थी तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस में वर्ष 2013 में भर्ती होकर 29 अक्टूबर 2023 को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की अग्रिम चौकी बुग्डियार में राष्ट्र की रक्षा करते हुए वापस लौटते समय लीलम चौकी की ओर प्रस्थान करते समय 150 फीट नीचे गिर जाने से मौत हो गई एस डी एम पैलानी शशिभूषण मिश्र ने कहा कि बुंदेलखंड वीरो की धरा है, बांदा के लाल ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर
![]() |
मौजूद लोग। |
कुर्बानी दी है वह हमेशा याद रखें जाएंगे। राजा भैया मेमोरियल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक मिंटू यादव ने कहा कि शहीद के नाम से एक निशुल्क लाइब्रेरी खोली जाएगी जिसमें प्रतियोगी छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान की जानकारी मिलेगी। इस दौरान परिजन मुन्ना सिंह , चौकी इंचार्ज पपरेंदा केशव राम, प्रधानाध्यापिका अंकिता यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment