जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने एडीएम के खिलाफ खोला मोर्चा, अनशन शुरू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 2, 2025

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने एडीएम के खिलाफ खोला मोर्चा, अनशन शुरू

अपर जिलाधिकारी पर भ्रष्टाचार और अभद्रता का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग

बांदा, के एस दुबे । जनता दल युनाइटेड महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनशन शुरू कर दिया है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने एडीएम पर भ्रष्टाचार के साथ ही अभद्रता करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच कराने और कार्रवाई की मांग की है। अनशनकारी जदयू नेत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि एडीएम लंबे समय से जिले में पदस्थ हैं और वह अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं। उनकी कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट की जांच कराई जाए, जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि

अशोक स्तंभ तले अनशन पर बैठीं जदयू नेता शालिनी पटेल।

उनका खनन माफियाओं से क्या संबंध है और किस स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। इसके अलावा यह भी आरोप है कि वे अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी की जाती है। जदयू नेता ने केंद्र सरकार से मांग की है कि एडीएम राजेश कुमार वर्मा और उनके रिश्तेदारों की संपत्तियों की गहन जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराई जाए। आरोप लगाया कि एडीएम ने 28 फरवरी को एक महिला कार्यकर्ता से अभद्रता की। इसके अलावा अन्य आरोप भी जदयू नेता ने एडीएम पर लगाए हैं। इस पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages