कानपुर, प्रदीप शर्मा - आज बुधवार टैम्पो,आटो टैक्सी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल मण्डलायुक्त कार्यालय मे अपर आयुक्त प्रशासन कानपुर मण्डल रेनू सिंह जी से मिला और उन्हें टैम्पो,आटो टैक्सी व ई-रिक्शा वाहनों के संचालन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध न करवाए जाने की समस्याओं से अवगत करवाया और एक ज्ञापन सौंपते हुए मोर्चा के पदाधिकारियों ने ज्ञापन मे उल्लिखित तथ्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि महानगर की 40 किमी, परिधि में आम जन को सबसे अधिक सुलभ सुगम और सस्ती यातायात परिवहन व्यवस्था टैम्पो, आटो टैक्सी, ई-आटो, रिक्शा ही एक मात्र साधन उपलब्ध है लगभग 40 लाख की आबादी को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का कार्य सेवा भाव से करने वाले टैम्पो, आटो, ई-रिक्शा वाहनों के संचालन हेतु कोई भी समुचित व्यवस्था महानगर मे विद्ममान नहीं है सवारियों को उतारने चढ़ाने के लिए कोई सुविधा जनक ठहराव स्थल नही है और न ही टैम्पो आटो टैक्सी चालकों के लिए कोई सुविधा जनक स्थान निर्धारित किये गए हैं इन्हीं समस्याओं को लेकर टैम्पो आटो संस्थाओं ने मा० उच्च न्यायालय की शरण लेकर एक
याचिका योजित की थी के आदेश दिनांक 13-1-2021 पर नगर विकास अनुभाग उ०प्र० शासन के आदेश निर्देश पर भी जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस पर अवमानना याचिका दाखिल की गई जिस पर वर्ष 2022 मे 31टैम्पो आटो स्टैण्ड मे 20 स्टैण्ड का चिन्हांकन कर नगर निगम ने साइनेज को लगवा दिया गया जिस पर आज तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई है । अपर आयुक्त महोदया जी से सयुंक्त मोर्चा ने मांग करते हुए कहा कि नगर निगम विभाग, परिवहन (आरटीओ) विभाग,यातायात पुलिस विभाग को निर्देश आदेश जारी कर छुटे हुए टैम्पो आटो स्टैण्ड और महानगर की 40 किमी• की परिधि मे टैम्पो आटो ई- आटो, रिक्शा वाहनों के लिए 50 सुविधा जनक स्टैंड बनवाएं जाय । अपर आयुक्त महोदया ने नागरिक सुविधाओं युक्त स्टैंड बनवाएं जाने का समर्थन करते हुए नगर निगम,परिवहन विभाग, यातायात पुलिस को ज्ञापन पर आदेश जारी कर दिये और ही जल्द स्टैंड बनवाये जायगे का मोर्चा पदाधिकारियों को आशवासन दिया । ज्ञापन देने वाले पदाधिकारियों मे प्रमुख रूप से सुरजीत सिंह अध्यक्ष, अशोक कुमार तिवारी उपाध्यक्ष, नफीस खान मंत्री,मनोज तिवारी संगठन मंत्री, सुनील त्रिवेदी प्रचार मंत्री, शशि तिवारी, ओम् प्रकाश अग्निहोत्री विजय बहादुर सिंह, वसीम खान आदि थे।
No comments:
Post a Comment