डंपर से टकराई पिकअप, चार की मौत, कई घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 5, 2025

डंपर से टकराई पिकअप, चार की मौत, कई घायल

भागा पुल के पास दर्दनाक सड़क हादसा

पल भर में उजड़ गए कई परिवार,

मजदूरों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बुधवार तड़के लगभग 3ः30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना तब घटी जब एक पिकअप वाहन (95 टी 9519) में सवार करीब 15-20 मजदूर बाहर काम करने जा रहे थे। भागा पुल के पहले, पुल शंकरा होने के कारण सामने से आ रहे डंपर से पिकअप की साइड टकरा गई, जिससे पिकअप में सवार लोग सड़क पर गिर गए। हादसे में घायल हुए लोगों में मुन्नी पुत्री सुनील कुमार (16) निवासी चंदना, मध्य प्रदेश, वंदना पत्नी सागर (35) निवासी सरवाई, जिला छतरपुर, मध्य प्रदेश, सपना पुत्री निलेश (19) निवासी बांदा, शकुंतला पत्नी नील चंद्र (45) निवासी कालिंजर, बांदा, कुसुम पत्नी हरिराम (45) निवासी कालिंजर, बांदा, केशन पुत्र भैया लाल (50) निवासी सड़ा, बांदा, भोले पुत्र हरिराम (35) निवासी कालिंजर, बांदा, केसर पुत्री केशन (35) निवासी कालिंजर, बांदा, वर्षा पुत्री संजय कुमार निवासी नेकेनी,

 अस्पताल में परिजनों से बात करते डीएम-एसपी

बांदा, तथा कार्तिक पुत्र राजकुमार निवासी पन्ना, मध्य प्रदेश शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल चार लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिनमें कुसुम पत्नी हरिराम (52), केसर पत्नी केशन, मन्नू पुत्री सुनील (14) निवासी चंद्रला, थाना छतरपुर, मध्य प्रदेश, और सपना पुत्री केशन शामिल हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया व मौजूद चिकित्सकों को निर्देश दिया कि इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्वी राजकमल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शैलेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, हादसे के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages