फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिए काश्तकार की बेंच दी पुश्तैनी भूमि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 27, 2025

फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिए काश्तकार की बेंच दी पुश्तैनी भूमि

बीजेपी विधायक की बहू व पूर्व ब्लाक प्रमुख पर जमीन खरीदने का आरोप

न्याय के लिए दर-दर भटक रहे असली वारिस

फतेहपुर, मो. शमशाद । निबंधन कार्यालय की अनदेखी से फर्जी दस्तावेज के ज़रिए भूमि को दूसरे को बैनामा किये जाने को लेकर पीड़ित वारिसों ने न्याय की गुहार लगाई है। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम भैसोली ग्राम निवासी नफीसा खातून व उनके पुत्र मोहसिन रज़ा, हसन रज़ा ने रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया जन सम्पर्क केंद्र में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम भैसोली में 14 बीघे कृषि की भूमि है। जिसमे उनके दोनों भाई व माता संयुक्त रूप से खाता धारक है। भूमि अभी तक निर्विवाद थी। फसली वर्ष 41 व 45 में उनके पिता अहमद रज़ा पुत्र मो रज़ा का नाम दर्ज था। पिता की मृत्यु के बाद माता व उनके दोनों भाइयों के नाम राजस्व रिकार्ड में विरासत के रूप में दर्ज किया गया। 14 नवंबर 2024 को कूट रचित दस्तावेज़ों के ज़रिए नसीम फात्मा व रियाज़ फात्मा के नाम नाम से भूमि को खजुहा की पूर्व ब्लाक प्रमुख सीमा सिंह, जहानाबाद विधायक

पत्रकारों से बातचीत करतीं पीड़िता नफीसा खातून व उनके पुत्र।

राजेन्द्र सिंह पटेल की बहू अमिता सिंह व मेराज खान के नाम निबंधन कार्यालय से मिलीभगत कर कूट रचित दस्तवेज़ों के ज़रिए बैनामा करवा दिया गया। फर्जी बैनामा के ज़रिए उनकी भूमि को बेंचे जाने की जानकारी होते ही पुलिस में शिकायती पत्र दिया गया। साथ ही बैनामे को रद्द कराने के लिए आपत्ति दाखिल की है। वही पीड़ितों की माने तो कूट रचित दस्तवेज़ों के ज़रिए बैनामा कराने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिये पुलिस में शिकायती पत्र दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई साथ ही बताया कि उनके भूमि को मेराज खान, सीमा सिंह व अमिता सिंह के नाम पर बैनामा किया गया है। बिचौलिया मेराज खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख सीमा सिंह व जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल की बहू अमिता सिंह पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीड़ित का कहना रहा कि सत्ता पक्ष के दबाव के चलते उनका कहीं से भी न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है, इसलिए काश्तकारों ने अदालत के ज़रिए न्याय की गुहार लगाई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages