युवक से 47 हजार रुपये लूटने वाला गिरफ्तार, नगदी और तमंचा बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 3, 2025

युवक से 47 हजार रुपये लूटने वाला गिरफ्तार, नगदी और तमंचा बरामद

महोबा निवासी युवक को मटौंध बस स्टैंड से बाइक पर बैठाकर लूटा था

बांदा, के एस दुबे । एक सप्ताह पूर्व मटौंध में युवक के साथ 47 हजार रुपये की लूट करने वाले को पुलिस ने मौदहा रोड से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लूटे गए 47 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ ही एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गौरतलब हो कि 26 अप्रैल को महोबा के रहने वाले एक व्यक्ति को मटौंध बस स्टैंड के पास एक मोटरसाइकिल सवार संजय कुमार साहू पुत्र प्रेमनारायण निवासी ग्राम लामा थाना देहात कोतवाली, हाल मुकाम बंगालीपुरा शहर ने नमस्कार करते हुए अपनी पहचान से भ्रमित कर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया, कुछ दूर चलने के उपरांत अभियुक्त ने व्यक्ति से किसी काम के लिए कुछ पैसे मांगे। जब व्यक्ति ने

पुलिस गिरफ्त में रुपये लूटने वाला संजय साहू।

उसे पैसे देने के लिए जेब से पैसे निकाले तो अभियुक्त ने तमंचा दिखाकर 47000 रुपये लूट कर वहां से भाग गया। इस संबंध में थाना मटौंध पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। अभियुक्त संजय साहू को मटौंध पुलिस द्वारा मौदहा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को कब्जे से घटना में लूटे गये 47000 रुपए, घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद की गई है । पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मटौंध सन्दीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज, कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार व महेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages