महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने दिया धरना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 27, 2025

महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने दिया धरना

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के निदेशक को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पदाधिकारियों ने नहर कालोनी में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया तत्पश्चात बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक को भेजे गए ज्ञापन में 5 जी मोबाइल की मांग की। धरना-प्रदर्शन के दौरान संगठन की जिला उपाध्यक्ष रेहाना परवीन ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रो पर सरकार द्वारा जो मोबाइल उपलब्ध कराए गए थे वह या तो खराब हो गए हैं या फिर मोबाइल टू जी होने के कारण ई-केवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण नही हो पा रहा है। यह असुविधा होने के बावजूद भी प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्यकत्रियों के ऊपर ई-केवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण कराने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी प्रकार पोषाहार वितरण में लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण, मोबाइल नंबर अपडेट न होने से सभी का पंजीकरण भी संभव नही हो पा रहा है। संसाधनों का सुचारू रूप से उपलब्धता न होने के बावजूद आनलाइन कार्य

धरने को संबोधित करतीं संघ की जिला उपाध्यक्ष रेहाना परवीन।

को जबरन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को करने को कहा जा रहा है। तत्पश्चात एक ज्ञापन बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के निदेशक को भेजकर मांग किया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्या को देखते हुए विभाग द्वारा 5 जी मोबाइल फोन देने के साथ ही प्रशिक्षण कराकर ई-केवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण के कार्य को कराया जाए। जब तक मोबाइल फोन नहीं दिया जा रहा है तब तक पुरानी पद्धति से ही राशन सामग्री का वितरण कराया जाए जिससे पोषाहार को लाभार्थियों में वितरण करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। इस मौके पर निशा देवी, रंजना देवी, नीलम सिंह, मान सिंह, सुनीता देवी, मंजू, रीता शुक्ला, फूलमती, सरिता, सरोज कुमारी, रेखा, अमिता सिंह, माया शुक्ला, सीता देवी, मीना देवी भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages