पूर्व प्रधान व लेखपाल पर अपात्रों को पट्टा करने का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 27, 2025

पूर्व प्रधान व लेखपाल पर अपात्रों को पट्टा करने का आरोप

फतेहपुर, मो. शमशाद । हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पूर्व प्रधान व लेखपाल पर अपात्रों को पट्टा किए जाने के साथ ही जबरन जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र एसडीएम को सौंपकर अपात्रों को किए गए पट्टों को निरस्त करके पात्रों को कब्जा दिलाए जाने की मांग की है। दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि 23 मई को गांव के दबंग व गुण्डा प्रवृत्ति के पूर्व प्रधान स्व0 संतोष कुमारी पत्नी आशाराम ने उनके पट्टे की जमीन में जबरन दबंगई के बल पर अपने करीबी लोगों को पट्टे की जमीन में जबरन कब्जा कराने गया था। जब मना किया तो धमकी दिया। प्रधान की सहमति से लेखपाल अवैध

कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने के लिए खड़े ग्रामीण।

रूप से उनकी जमीनों पर कब्जा करवाना चाहता है। इतना ही नहीं आए दिन दबंगों को बुलाकर उनको धमकाता है। जिससे उनके बीच डर का माहौल बना हुआ है। अगर समय रहते दोषी व्यक्तियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई न की गई तो अप्रिय घटना घट सकती है। बताया कि पूर्व प्रधान ने वर्तमान लेखपाल से मिलीभगत करके अपात्र लोगों को 2014 में पट्टा कर दिया है। मांग किया इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपात्रों के पट्टे निरस्त करते हुए उनको पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलवाया जाए। इस मौके पर दिलीप कुमार, शिव प्रकाश, राधेश्याम, अशोक कुमार, ननकू, कंधईलाल, मैना देवी, बूदीं, बदामा देवी, बिटान देवी, रंगीता देवी, फूलमती, सुमित्रा, रूपरानी, सुमन देवी, विमला देवी भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages