एक दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को दी गईं जानकारियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 3, 2025

एक दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को दी गईं जानकारियां

संत तुलसी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

बांदा, के एस दुबे । शहर के संत तुलसी पब्लिक स्कूल में शनिवार को सीबीएसई प्रयागराज की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षक और शिक्षिकाओं को शिक्षण कार्य की बारीकियों के बारे में बताया गया। ताकि वह बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षा दे सकें। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक संत कुमार, व उप प्रबंधक डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, प्रशिक्षण कोआर्डिनेटर शिवेंद्र कुमार प्राचार्य भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, डायरेक्टर जगनायक यादव, रमिन्दर कौर रिसोर्स पर्सन एलन हाउस झांसी, अर्पणा गुप्ता सेंट जेवियर्स स्कूल, स्कूल उप प्राचार्या डाॅ. रिंकू सिंह ने मां सरस्वती व संत तुलसीदास की प्रतिमाओं पर

प्रशिक्षण के बाद मौजूद शिक्षक व शिक्षिकाएं।

माल्यार्पण कर अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर दीप प्रज्जवलन किया। विद्यालय डायरेक्टर जगनायक यादव ने रिर्सोस पर्सन्स, कोआर्डिनेटर, प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण की विषय वस्तु साइबर सेफ्टी व सिक्योरिटी पर विचार रखे। इसके बाद रिसोर्स पर्सन द्वारा विभिन्न गतिविधियों व प्रोजेक्टर के माध्यम से विषयवस्तु पर विस्तृत चर्चा कर साइबर सेफ्टी के लिए लोगों को जागरूक किया। इस प्रशिक्षण में कुल 60 शिक्षकों (संत तुलसी पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, देलही वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, विद्यावती निगम मेमोरियल स्कूल, तथागत ज्ञानस्थली स्कूल अतर्रा) ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के अन्त में विद्यालय उप प्राचार्या डॉ. रिंकू सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages