24 जुलाई को एसई विद्युत कार्यालय में धरना देगी भाकियू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 21, 2025

24 जुलाई को एसई विद्युत कार्यालय में धरना देगी भाकियू

भाकियू ने बैठक कर बिजली व पानी की समस्या पर की चर्चा 

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक में बिजली व पानी की समस्या को लेकर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि 24 जुलाई को अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्यालय में धरना दिया जाएगा। समस्या का निस्तारण न होने तक धरना समाप्त नहीं होगा। नहर कालोनी के निरीक्षण भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने की। बैठक में बड़ी संख्या में किसानों व नेताओं ने शिरकत की। बैठक में बिजली व पानी की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। निर्णय लिया गया कि 24 जुलाई को अधीक्षण अभियंता

बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम।

विद्युत कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना चलाया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी ब्लाकों के हिसाब से तय की गई है। जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। साथ ही खाद की समस्या को भी उठाया जाएगा। निर्णय किया गया कि गांव-गांव संगठन को मजबूत किया जाएगा। बैठक में प्रीतम सिंह, छोटे सिंह, धर्मपाल सिंह, अंकित सिंह चौहान, महेन्द्र सिंह भदौरिया, बबलू सिंह गौतम, गुलाब यादव, चन्द्रभान सिंह, राहुल सिंह, संजय तिवारी, अजय प्रजापति, राधेश्याम पासवान, अंगद सिंह, सोनू सिंह असोथर, पुत्तन द्विवेदी, सोनू सिंह गौतम, राजू सिंह, नदीम, माता सिंह, मुस्ताक, रंजीत यादव भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages