सिपाही पर प्रधानाचार्य से अभद्रता करने का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 15, 2025

सिपाही पर प्रधानाचार्य से अभद्रता करने का आरोप

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । 112 नंबर जाफरगंज थाना देवरी चौकी के कांस्टेबल सुनील कुमार पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डिघरूवा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शिव सिंह के साथ अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाण्डेय की अगुवई में पदाधिकारी एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां एसपी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि डिघरूवा इंटर कालेज में एक छात्रा को टीसी दिलाने के नाम पर छात्रा के साथ गए कांस्टेबल सुनील कुमार ने विद्यालय परिसर में

एसपी को ज्ञापन देने जाते संघ के पदाधिकारी।

अनावश्यक प्रवेश करके पढ़ाई का माहौल खराब किया। साथ ही प्रधानाचार्य का हाथ पकड़ कर झटक दिया, मोबाइल खींच लिया। यह अभद्र कार्य विद्यालय परिसर में 14 जुलाई को शिक्षकों और छात्रों के बीच में किया। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य की गरिमा को तार-तार कर दिया। इस कार्य से माध्यमिक शिक्षक संघ अत्यंत क्षुब्ध है। मांग किया कि कांस्टेबल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जिला मंत्री विजय करन श्रीवास, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार साहू भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages