किसान दिवस में किसानों ने बताई जमीनी समस्याएँे, प्रशासन ने 15 दिन में समाधान दिया आश्वासन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 19, 2025

किसान दिवस में किसानों ने बताई जमीनी समस्याएँे, प्रशासन ने 15 दिन में समाधान दिया आश्वासन

अफसरों को समय पर कार्यालय पहुंचने की नसीहत 

फार्मर रजिस्ट्री व सोलर योजना पर चर्चा 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किसान दिवस में किसानों, किसान यूनियन प्रतिनिधियों और कृषि विभाग के अधिकारियों के बीच जमीनी समस्याओं पर सीधी चर्चा हुई। किसानों ने मार्ग, चकबंदी, अन्ना पशु, विद्युत आपूर्ति, सिंचाई, उर्वरक उपलब्धता, उद्यान विभाग की चुनौतियाँ, तालाबों की स्थिति और बारिश से हुए फसल नुकसान तक कई मुद्दे विस्तार से रखे। बंदरों की बढ़ती संख्या से खेती पर पड़ रहे प्रभाव को भी गंभीरता से उठाया गया। किसानों की अपेक्षा रही कि नहरों की सफाई समय से हो और रबी की बुवाई से पहले पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 55,904 गौवंश गौशालाओं में संरक्षित हैं और शेष पशुओं को भी शीघ्र सुरक्षित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

किसान दिवस पर विभिन्न मुद्दों पर बैठक लेते डीएम

उर्वरक आपूर्ति को लेकर उन्होंने कहा कि समितियों पर डीएपी और यूरिया समय से भेजी जा रही है। बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए राजापुर और कर्वी के अधिशासी अभियंताओं को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। किसान दिवस में उठी समस्याओं का 15 दिनों में निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। फार्मर रजिस्ट्री को अत्यंत आवश्यक बताते हुए किसानों से अपनी यूनिक आईडी जल्द बनवाने की अपील की गई, जिससे भविष्य की योजनाओं का लाभ सीधे मिल सके। एसआईआर (विशेष पुनरीक्षण) फॉर्म समय से बीएलओ को उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया। मृदासूर्यधर (सोलर पावर) योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सब्सिडी और 10-15 दिनों के भीतर इंस्टॉलेशन की जानकारी दी गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages