सरकार का दिया आशियाना बहु-बेटों ने छीनकर किया बेघर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 20, 2025

सरकार का दिया आशियाना बहु-बेटों ने छीनकर किया बेघर

मारपीटा, बिस्तर गृहस्थी किया आग के हवाले, भीख मांगकर भरती पेट

फ़तेहपुर, मो. शमशाद । नौ महीने बच्चे को कोख में रखने व तमाम तकलीफों को सहने के बाद अपने बच्चों के लालन पालन में हमेशा दुख परेशानी सहने के बाद भी उफ न करने वाली माँ को उसकी ही कलयुगी बच्चे सम्पत्ति के लालच में दुश्मन बन बैठे है। बेटों ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर उम्र के अंतिम पड़ाव से गुज़र रही वृद्धा के साथ हैवानियत की सभी हदे पार कर दी। बूढ़ी मां के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उसे घर से बेघर कर दिया। मामला सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम सोहदमऊ का है। 85 वर्षीय वृद्धा बफातंन पत्नी स्व0 अमीर उद्दीन ने जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र देते हुए बेटे व बहु की कारगुज़ारियों को बयान किया। जिसे सुनकर सभी दंग रह गये। बताया कि बेटे व बहु उन्हें प्रताड़ित करते है।  सरकार की ओर से उन्हें आवंटित आवास मिला है। बेटे

डीएम को शिकायती पत्र देने जाती पीड़िता।

व बहु खाना तक नहीं देते दो वक्त की रोटी के लिए भीख मांगकर गुज़ारा करती है। बताया कि बेटा माजिद व उसकी पत्नी राजदा, बड़कू व उसकी पत्नी महमूदा ने उसके साथ मारपीट किया। यही नहीं सरकार से आवंटित आवास से निकालकर ताला लगा दिया। उसकी गृहस्थी का सामान व बिस्तर को आग लगा दी। जिससे उसका सारा समान जल गया। मारपीट व आगजनी से गांव के अन्य लोग भी आये और किसी तरह उसे बचाया। पीड़िता ने बताया कि घटना की शिकायत को लेकर वह सुल्तानपुर घोष थाने भी गयी जहां से पुलिस कर्मियों द्वारा उसका सहयोग कर बेटों के कब्जे से मुक्त कराकर आवास में दाखिल भी कराया लेकिन पुलिस के जाते ही दबंग बेटों व बहुओं ने उसके साथ फिर से मारपीट शुरू कर दिया। जान लेने की धमकी देते हुए उसके ही घर से निकाल दिया। जिससे वह दर ब दर की ठोकर खाने को मजबूर है। पीड़िता ने अफसरों के साथ-साथ अपनी व्यथा मीडिया कर्मियों को बताते हुए सरकार, जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages