इंट्रोडक्शन टू ह्यूमन सेंटर्ड डिजाइन पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 19, 2025

इंट्रोडक्शन टू ह्यूमन सेंटर्ड डिजाइन पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल ऑफ आर्ट्स, हयूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसेज़ एवं आईक्यू एसी के संयुक्त तत्वावधान में इंट्रोडक्शन टू ह्यूमन सेंटर्ड डिजाइन पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला ज्ञान-विनिमय, सहभागिता और को- लर्निंग आधारित मॉडल पर केंद्रित रही, जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी दर्ज की।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रबंध निदेशक, पालीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ.उमेश पालीवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर- हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रतीक तिवारी सहित सह-पैट्रन प्रो. संदीप कुमार सिंह तथा सह-पैट्रन एवं निदेशक डॉ. किरण झा उपस्थित रही।


कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रो. संदीप कुमार सिंह ने कहा कि ह्यूमन  सेंटर्ड डिजाइन आज के दौर की अत्यंत आवश्यक कार्यपद्धति है, जो हमें केवल समस्याओं को देखने के बजाय वास्तविक उपयोगकर्ताओं की ज़रूरतों को समझने और संवेदनशील समाधान विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ाती है। सत्र के दौरान प्रतीक तिवारी ने एचसीडी के सिद्धांतों, चरणों और स्वास्थ्य प्रणाली में इसकी प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए कहा कि एमसीडी हमें यह सिखाता है कि किसी भी सार्वजनिक स्वास्थ्य समाधान का केंद्र हमेशा इंसान होना चाहिए। डॉ. उमेश पालीवाल ने रोगी-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं और नवाचार की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का भविष्य उन प्रणालियों पर निर्भर करता है जिन्हें हम मानव-केंद्रित बनाते हैं। डॉ. किरण झा ने कहा कि इस प्रकार की सहभागी और कौशल-विकास आधारित कार्यशालाएँ छात्रों को समुदाय-आधारित तथा नवाचारपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित करती हैं। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को एचसीडी की मूल अवधारणाएँ, समस्या-पहचान, उपयोगकर्ता-समझ, विचार-सृजन एवं समाधान-विकास की इंटरैक्टिव प्रक्रिया से अवगत कराया गया। विशेष रूप से मेंटल हेल्थ इन द डिजिटल ऐज पर आयोजित समूह गतिविधि में छात्रों ने डिजिटल युग में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम मे संकाय सदस्य डॉ. शरद दीक्षित, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. मानस उपाध्याय, डॉ. अंशु सिंह, डॉ. अमित कुमार, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. प्रियांका शुक्ला, डॉ. अनमोल और डॉ. दुर्गा यादव मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages