रेडक्रास सोसाइटी ने शुरू की पहल
फतेहपुर, मो. शमशाद । सर्दी के प्रकोप से किसी को कोई परेशानी न हो इस भाव से पूर्व वर्षों की भांति रविवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन व कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने चिन्हित अति जरूरतमंद बुजुर्गों, दिव्यांगजनों व संतों को कंबल वितरण किया गया। डॉ अनुराग ने अजगवां में सात, बेरुइहार में पांच, खलीफापुर में पांच,
![]() |
| जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन। |
चौधकियापुर में पांच, देवीगंज पुल के नीचे एक, कलक्टरगंज में दो कुल 25 कम्बल वितरित किए गए। डॉ अनुराग ने बताया कि अभी अन्य वार्डों में भी चिन्हित कर कम्बल प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी संजय कुमार श्रीवास्तव सलाहकार, चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment