आपका काम आपको आगे बढ़ाने में एक मात्र साधन : बाबूराम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 1, 2026

आपका काम आपको आगे बढ़ाने में एक मात्र साधन : बाबूराम

भाजपा ने कसियापुर में किया अटल स्मृति सम्मेलन व एसआईआर समीक्षा बैठक

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता पार्टी द्वारा अटल स्मृति सम्मेलन व एसआईआर समीक्षा बैठक की संयुक्त कार्यशाला जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के कसियापुर में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद उपस्थित रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेई देश के प्रख्यात कवि थे। उनका हृदय विशाल व संवेदनशील था। उनके द्वारा स्थापित पार्टी में आज भी उन्हीं के विचारों पर चलते हुए देश के बहुतायत प्रदेशों में स्वयं व गठबंधन की सरकारें चल रही हैं। वहीं देश में लगातार भाजपा के नेतृत्व की सरकार है। जो आप जैसे बूथ, मंडल, जिले, प्रदेश व देश भर के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करते हैं। उसी का परिणाम है, ऐसे समस्त कार्यकर्ताओं को प्रणाम करते हैं। आप सभी के द्वारा बड़े ही उत्साह से एसआईआर

समीक्षा बैठक को संबोधित करते राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद।

कार्यक्रम में अपना योगदान दिया जा रहा है। आगे भी बड़ी सावधानी से काम करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव द्वारा की गई। श्री श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को एसआईआर कार्यक्रम में अटल विचारों के साथ आगे बढ़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय विधायक राजेंद्र पटेल व क्षेत्रीय मंत्री पवन प्रताप सिंह ने संबोधित किया गया। कार्यक्रम में बैजनाथ वर्मा, अपर्णा सिंह गौतम, रेखा मिश्रा, मधुराज विश्वकर्मा रोहन श्रीवास्तव, नितिन ओमर, आशुतोष अग्निहोत्री, सन्तोष गुप्ता, सुनीता गुप्ता, सुतीक्षण सिंह, अरूण शुक्ला, सोनू सिंह चन्देल, प्रांजल पांडेय, रज्जन त्रिवेदी, मनोज निषाद, अंकुश पटेल, आशीष पटेल सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages