वन विभाग की टीम ने खखरेरू को हराया
फतेहपुर, मो. शमशाद । ग्राम बुदवन में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी न्यू ईयर के अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने किया। पहला मैच वन विभाग खागा व खखरेरू क्रिकेट टीम के साथ हुआ। वन विभाग टीम के कप्तान अनिरुद्ध सिंह, उपकप्तान अखिलेंद्र
![]() |
| टूर्नामेंट में भाग लेते खिलाड़ी। |
सिंह, अक्षय राय, विपिन शुक्ल, शिवम तिवारी, पीयूष यादव और अन्य के साथ उतरी और पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की और अगले चरण में प्रवेश किया। वन विभाग की जीत से उत्साहित वन क्षेत्राधिकारी खागा विवेक कुमार शुक्ल ने टीम को बधाई दी और खेलकूद को नौकरी का एक अभिन्न हिस्सा बताया।


No comments:
Post a Comment