जरैली कोठी दरगाह का 151वां एक दिवसीय उर्स सम्पन्न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 21, 2023

जरैली कोठी दरगाह का 151वां एक दिवसीय उर्स सम्पन्न

बांदा, के एस दुबे । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार को  पुलिस लाइन तिराहा स्थित जरैली कोठी दरगाह में हज़रत सैय्यद शहीद बाबा रहमतुल्ला अलैह का कदीमी 151 वाँ उर्स का आयोजन हुआ। उर्स में फातिहा ख्वानी कुरआन ख्वानी,चादर पोशी के साथ साथ शाकाहारी लंगर (भंडारे ) का इंतज़ाम किया गया उर्स मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ हिन्दू समाज के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। उर्स की शुरुआत मंगलवार की सुबह ग़ुस्ल व संदल की रस्म से हुई इसके बाद दरगाह परिसर में कुरान ख्वानी दोपहर तक दरगाह परिसर लोगों की भीड़ से खचाखच भर गया दरगाह में चादर चढ़ाने और मन्नतें मांगने वालों का तांता लगा रहा, कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए लंगर (भंडारे) का इंतज़ाम किया मुस्लिम समुदाय के लिए मांसाहारी हिन्दू भाइयों के लिए शाकाहारी और व्रत वालों के लिए फल और जूस का इंतज़ाम किया गया। उर्स में शाम को ईशा की नमाज़ के बाद ख़ानकाही कव्वालियों की

उर्स में मौजूद अकीदतमंद

महफ़िल सजाई गई जिसमें कव्वाल पार्टियों ने अपने अपने कलाम सुनाए कव्वालियों के बाद सैय्यद शहीद बाबा जरैली कोठी के कुल की फातेहा हुई और इसी के साथ ये एक दिवसीय उर्स सम्पन्न हो गया। इस उर्स में सैकड़ों हिन्दू मुस्लिम श्रद्धालुओ के साथ साथ विशेष रूप से अध्यक्ष दरगाह कमेटी इकबाल अहमद खान, सेक्रेट्री सईद अहमद, डाक्टर मो. सिद्दीक खान, भाजपा नेता आरिफ खान, इरफान अहमद, नत्थू, हसीन खान, ज़फर, हाजी फसीउल्ला खां, रफ़ाकत हुसैन, शहादत हुसैन, अमीनउद्दीन, अब्दुल रहीम, रसीद अहमद, निसार अहमद (अच्छे मियाँ ), डा. शोएब नियाज़ी, रामफल दरोगा, द्वारिकेश मंडेला,रमा देवी सहित सैकड़ों अकीदतमंद मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages