बांदा, के एस दुबे । पीतांबरा माई शिव परिवार खाटू श्याम साईंबाबा की स्थापना के पूर्व शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान जगह-जगह पर लोगों ने को शोभायात्रा को रोककर भगवान की पूजा अर्चना की। शहर के व्यापारी और भाजपा नेता भारतीय उद्योग व्यापार मंड जिला महामंत्री रामबहोरी शिवहरे पप्पू भैया और संगीता शिवहरे द्वारा स्थापित मां पीतांबरा माई, शिव परिवार, खाटू श्याम, साईं बाबा की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के पहले मंगलवार को भव्य शोभायात्रा मंगलवार को निकाली गई। पीतांबरा माई मंदिर
![]() |
| शोभायात्रा के दौरान शामिल श्रद्धालु |
बाईपास के पास से चल कर शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ राइफल क्लब मैदान बाबूलाल चौराहा से हुआ। इसमें सभी श्रद्धालुजन शामिल हुए। शोभा यात्रा काली देवी मंदिर होते हुए अमर टाकीज चौराहे से गूलरनाका कैथी बाजार चौक बाजार प्रकाश टाकीज होते महेश्वरी देवी मंदिर से बलखंडी नाका होते हुए पद्माकर चौराहा में बजरंगबली मंदिर के पास समाप्त हुई। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, रजत सेठ, मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, संतोष, नवीन प्रकाश गुप्ता, राजू त्रिपाठी, नेहा, पवन, आरती, आराधना, कैलाश, पूजा, संजय काकोनिया, अर्चना, ज्योति सिंह आदि शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment